katniLatestमध्यप्रदेश

indian railway भोपाल-रीवा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का शुभारंभ आज 2 अगस्त से

भोपाल-रीवा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का शुभारंभ आज 2 अगस्त से

indian railway रीवा- भोपाल की सेवाएं 03 अगस्त से । वाया सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम एवं रानी कमलापति चलेगी

भोपाल-रीवा-भोपाल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का शुभारंभ मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2024 को रात्रि 11:00 बजे भोपाल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर भोपाल स्टेशन में माननीय उप मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण रहेंगे।

रेल प्रशासन की तरफ से पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहेंगे।

03 अगस्त को रीवा पहुँचने के अवसर पर इस नई रेलसेवा का स्वागत मध्य प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा रीवा स्टेशन पर सुबह 09:15 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर रीवा स्टेशन पर माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण और मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर सहित अन्य रेल अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहेंगे।

इस नई रेलसेवा की विस्तृत समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2024 से भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त 2024 से रीवा से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:18 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

इस नई रेल सेवा में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<