Breaking
14 Mar 2025, Fri

India vs WI 1st Test Day 3 Live भारत ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया

...

India vs West Indies 1st Test Day 3 Live दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया मैच में ऑर अश्विन ने 12 विकेट लिए पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए थे दूसरी पारी में 7 विकेट झटके इस तरह वेस्टइंडीज का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मैच में उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू में शतक जड़ कर इतिहास बनाया। दो टेस्टों की इस श्रंखला में भारत 1-0 से आगे है।

भारत ने तीन दिन में जीता पहला टेस्ट: अश्विन ने चटकाए 12 विकेट, विदेश में बेस्ट परफॉर्मेंस

रविचंद्रन अश्विन ने पारी में सतवां विकेट लिया। यह मैच में उनका 12वां विकेट है।

भारत ने वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीत लिया है। WTC फाइनल में बाहर बैठने वाले रविचंद्रन अश्विन और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल इस जीत के हीरो रहे। रविचंद्रन ने मुकाबले में 12 विकेट चटकाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेली।

अश्विन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके।

डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 421/5 पर घोषित की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट

  • पहला : रवींद्र जडेजा ने मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ बॉल डाली, चंद्रपाल इसे डिफेंड करने आगे आए, लेकिन बॉल पैड पर लगी। तब चंद्रपाल मिडिल स्टंप के सामने थे। अंपायर ने आउट दिया, इस पर चंद्रपाल ने रिव्यू लिया, पर उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
  • दूसरा : मिडिल स्टंप के पास की फुल लेंथ बॉल को ब्रेथवेट ने बैकफुट पर डिफेंड किया, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहले स्लिप पर खड़े रहाणे के पास चली गई, जिसे पकड़ने में रहाणे ने कोई गलती नहीं की।
  • तीसरा: अश्विन ने ऑफ स्टंप के पास फुल लेंथ की बॉल डाली, जिसे पर ब्लैकवुड चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी।
  • चौथा: जडेजा की बैक ऑफ लेंथ बॉल रीफर के पैड पर टकराए। अपील के बाद फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन बैटर ने DRS लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा।
  • पांचवां: सिराज ने बबल सीम बॉल डाली, जिस पर डा सिल्वा LBW हो गए।
  • छठा: अश्विन की टॉप लेंथ बॉल को एथनाज रोकना चाहते थे, लेकिन गलत लाइन पर खेल गए और बॉल बल्ले का भीतरी किनारा लेकर शॉर्ट लेग पर चली गई, जहां यशस्वी जायसवाल ने कैच पकड़ा।
  • सातवां: ऑफ स्टंप से बाहर की ओर टर्न लेती अश्विन की बॉल पर जोसेफ ने स्वीप किया। बॉल कुछ देर हवा में रही। डीप मिडविकेट की दिशा में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा।
  • आठवां : रहकीम कॉर्नवाल 4 रन को शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: रविचंद्रन अश्विन ने केमार रोच को बोल्ड कर दिया।
इसे भी पढ़ें-  भारत आने से खौफ खा रहा तहव्वुर राणा: अमेरिका के टॉप कोर्ट ने भी नहीं सुनी गुहार

डेब्यू कर रहे यशस्वी ने 171 रन बनाए, कोहली 76 पर आउट
पहली पारी में भारत की ओर से बतौर ओपनर डेब्यू करने वाले यशस्वी जायवाल (171 रन) और रोहित शर्मा (103) ने शतक जमाए, जबकि विराट कोहली (76 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक जमाया है।

अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर आउट हुए। गिल 6 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यूटांट एलीक एथनाज, जोमेल वारिकन, अल्जारी जोसेफ, रहकीम काॅर्नवाल और केमार रोच को एक-एक विकेट मिला।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम