Latest
भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व
भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पहुंचेगी इन ट्रेनों को खास तरह के इंस्पेक्शन इक्विपमेंट लगाया जाएगा। जिससे ये ट्रेनों के ट्रैक, गति, तापमान और धूल जैसे भारत के पर्यावरणीय हालात को ध्यान में रखते हुए डेटा जुटाएंगी। इसके आधार पर अगली पीढ़ी की ई10 सीरीज (Alfa-X) का डिजाइन तैयार किया जाएगा।