Latest

भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व

भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व

भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व। भारत की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट को एक बड़ा सहारा मिलने जा रहा है। जापान ने भारत को दो शिंकानसेन ट्रेन सेट ई5 और ई3 सीरीज मुफ्त में देने का फैसला किया है। इससे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की टेस्टिंग और निरीक्षण में मदद मिलेगी। ये ट्रेनें 2026 की शुरुआत में भारत पहुंचेंगी।

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पहुंचेगी इन ट्रेनों को खास तरह के इंस्पेक्शन इक्विपमेंट लगाया जाएगा। जिससे ये ट्रेनों के ट्रैक, गति, तापमान और धूल जैसे भारत के पर्यावरणीय हालात को ध्यान में रखते हुए डेटा जुटाएंगी। इसके आधार पर अगली पीढ़ी की ई10 सीरीज (Alfa-X) का डिजाइन तैयार किया जाएगा।

भारत को मिली जापान की दो बुलेट ट्रेनें: जानिए इनकी बेहतरीन सुविधाएं और महत्व

Back to top button