Breaking
12 Mar 2025, Wed

IND vs AUS सेमीफाइनल: वरुण की गेंदबाजी से ट्रेविस हेड आउट, भारत को मिली बड़ी सफलता

...

IND vs AUS सेमीफाइनल: वरुण की गेंदबाजी से ट्रेविस हेड आउट, भारत को मिली बड़ी सफलता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बदलाव किया है, जबकि भारत बिना बदलाव के उतरी है। ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को शामिल किया गया है।

IND vs AUS live Score- ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 50 रन

IND vs AUS live Score- ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में एक विकेट खोर 53 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 39 और स्मिथ आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। कुलदीप ने दो ओवर में 11 रन दिए हैं।

4 Mar 2025, 03:09:29 PM IST
IND vs AUS live Score- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 के पार

IND vs AUS live Score- ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। हेड 26 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs AUS live Score- हेड ने लगाई चौकों की हैट्रिक

IND vs AUS live Score- ट्रेविस हेड शुरुआती कुछ ओवर में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। हालांकि पांचवें ओवर में शमी के खिलाफ उन्होंने चौकों की हैट्रिक लगाई।

4 Mar 2025, 02:54:49 PM IST
IND vs AUS live Score- ट्रेविस हेड रन आउट होने से बचे

इसे भी पढ़ें-  शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ का नुकसान

IND vs AUS live Score- सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट होने से बच गए हैं। हेड को दो जीवनदान मिल चुका है।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि