Breaking
12 Mar 2025, Wed

IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, जडेजा की दूसरी सफलता

...

IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, जडेजा की दूसरी सफलता। ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका भी रवींद्र जडेजा ने ही दिया। उन्होंने जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 68 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। 27 ओवर के बाद स्कोर 144/4 है।

 
इसे भी पढ़ें-  ऑनलाइन ट्रेनिंग से बना आतंकी, ट्यूटर से ली ट्यूशन; बम और तमंचा बनाना सीखा, जानिए ई रिक्शा चलाने वाला अब्दुल कैसे बना आतंकी

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि