katniमध्यप्रदेश

बेजुबानों के लिए गर्मी में अच्छी पहल:पशुओं के पीने के पानी के लिए वितरित की पानी की टंकियां कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पानी के पात्रों का किया वितरण ताकि सुरक्षित रहें जीव-जंतु….300 पात्र वितरण कर कायम की मानवता की मिसाल

बेजुबानों के लिए गर्मी में अच्छी पहल:पशुओं के पीने के पानी के लिए वितरित की पानी की टंकियां
कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पानी के पात्रों का किया वितरण ताकि सुरक्षित रहें जीव-जंतु….300 पात्र वितरण कर कायम की मानवता की मिसा

कटनी। इन दिनों गर्मी धीरे-धीरे अपना विकराल रूप लेने लगी है। रोजाना तापमान बढ़ रहा है। इससे पानी की आवश्यकता सभी को पड़ रही है। इंसान से लेकर पशु व पक्षियों को भी पानी की अवश्यकता है। इस समय बिना पानी के कोई नहीं रह सकता है। गर्मी के मौसम में पक्षी से लेकर जानवरों को पानी के लिए परेशानी न हो इसलिए…..कटनी ब्लड डोनर एवं वेलफेयर सोसाइटी…..द्वारा पानी के पात्रों वितरण किया गया। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी हमेशा ही समाज के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। संस्था के द्वारा जहां मानव सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं वहीं समय-समय पर संस्था के पदाधिकारी मूक पशुओं के प्रति भी अपनी संवेदनाओं का परिचय देते हुए उनके हित में कार्य करते दिखते हैं। कुछ इसी तरह कार्य आज हर वर्ष की तरह संस्था के द्वारा किए गए। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी आज 28 मार्च शुक्रवार को गर्मी में मूक पशुओ के लिए निःशुल्क सीमेंट की पानी टंकी का वितरण किया गया। संस्था द्वारा लगभग 300 पानी की टंकी का वितरण किया गया। आपको बता दें कि यह कार्य लगातार 12 वर्षों से
संस्था के अध्यक्ष टीनू सचदेवा एवं समस्त सदस्यों के द्वारा किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी टीनू सचदेवा द्वारा बताया गया कि संस्था पानी टंकी वितरण करने की निःशुल्क सेवा पिछले 12 वर्षों से लगातार शहर में कर रही है। सीमेंट से बनी 20 लीटर पानी की टंकी प्राप्त कर शहर की जागरूक जनता अपने घर के बाहर, गलियों एवं मोहल्ले में मूक पशुओं के लिए रखती है। सोसाइटी के पदाधिकारी टंकी प्राप्तकर्ताओं से विन्रम निवेदन करते है कि आप टंकी को समय समय में साफ़ करते रहिए एवं पानी सिर्फ गर्मी में नही बल्कि 365 दिन भरे। पानी टंकी वितरण में शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। पानी टंकी वितरण के इस अवसर पर सोसाइटी से टीनू सचदेवा, रौनक खंडेलवाल, अखिलेश पुरवार, शंकर साधवानी, अमित तीर्थानि, सतीश सोनी, मंजू शर्मा, अंकित बिलैया, गौरव नागवानी, दयाल पोपटानी, कृष्णा सोनी, मनीष साहू , राज सोनी, लव सचदेवा, प्रदीप द्विवेदी, माही तिवारी, अतीश खम्परिया आदि उपस्थित रहे।

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button