गोल्ड के नाम पर पारधियों ने फिर की डेढ़ लाख की ठगी,महाकुंभ का पारधी सोना कनेक्शनः पीड़ित को बायपास के जंगल में बुलाया और रुपए लेकर चंपत हो गए

गोल्ड के नाम पर पारधियों ने फिर की डेढ़ लाख की ठगी,महाकुंभ का पारधी सोना कनेक्शनः पीड़ित को बायपास के जंगल में बुलाया और रुपए लेकर चंपत हो ग
कटनी-पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद सोना देने के नाम पर पारधियों की ठगी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में राय सिंह राठौर पिता जगजीत सिंह (41) निवासी परसराम नगर – कोतवाली मुरैना के साथ नंद कुंवर • पारधी, लल्लू उर्फ शहनशाह पारधी व नंदकुंवर की पत्नी ने 1 लाख 55 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी राय सिंह से महाकुंभ में मिले थे। यह वहां पर प्रसाद की दुकान लगाए थे। इनके बाजू में आरोपियों की रुद्राक्ष सहित अन्य सामान बेचने की दुकान थी। इसी दौरान दोनों परिवारों का संपर्क हुआ। पारधियों ने इनका भरोसा जीता और अपने पास सोना होने की बात कहते हुए उन्हें कटनी बुलाया। 5 मार्च को राय सिंह मुरैना से कटनी पहुंचे, उन्हें पारधी शाहनगर में वैष्णो देवी मंदिर के पास ले गए। यहां उन्हें 25 हजार की दो-दो ग्राम की दो टिकिया दी जब राय सिंह ने इन टिकियों की जांच करवाई तो यह असली निकली। इसके बाद पारधियों ने और सोना लेने के लिए उसे फिर बुलाया। करीब एक लाख 30 हजार रुपए लेकर रायसिंह पारधियों से मिलने कुठला थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से लगे बायपास के पास जंगल में बुलाया। इसके बाद राय सिंह से पारधियों ने रुपए लिए और पास से ही सोना लाने की बात कहकर जंगल से चंपत हो गए। यहां राय सिंह सोना आने का इंतजार ही करता रह गया। कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।