ईद पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने विशेष नमाज अता कर देश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी

ईद पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने विशेष नमाज अता कर देश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांग।
कटनी-सोमवार सुबह 9 बजे SDM प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शहर के आदर्श कॉलोनी स्थित ईदगाह में विशेष नमाज अता की गई। यहां पर बड़ी संख्या में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और नमाज अता करने के साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं मिशन चौक नगीना मस्जिद में भी सैकड़ों लोगों ने विशेष नमाज अता करते हुए अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। शहर की एक दर्जन मस्जिदों में सुबह से नमाज अता करने बड़ी संख्या में समाज लोग पहुँचे।शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नमाज अता कराई गई और लोगों ने एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं। ईदगाह में एसडीएम प्रदीप मिश्रा,सीएसपी ख्याति मिश्रा सहित कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा मौजूद थे। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने लोगों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी ईदगाह व मिशन चौक पहुंचे और मुस्लिम समाज को पर्व की शुभकामनाएं दी।