Site icon Yashbharat.com

स्व राजू यादव स्मृति टूर्नामेंट मे पुलिस इलेवन v/s पत्रकार इलेवन क़े बीच हुआ सदभावना मैच मे पुलिस इलेवन दर्ज की शानदार जीत

       

स्व राजू यादव स्मृति टूर्नामेंट मे पुलिस इलेवन v/s पत्रकार इलेवन क़े बीच हुआ सदभावना मैच मे पुलिस इलेवन दर्ज की शानदार जी

कटनी – फारेस्टर प्ले ग्राउंड मे आज से प्रारम्भ हुए स्व राजू यादव स्मृति टूर्नामेंट क़े उद्घाटन मैच पुलिस इलेवन v/s पत्रकार इलेवन क़े बीच सदभावना मैच खेलकर हुआ जिसमे पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय टीम क़े कप्तान कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने लिया मैच पत्रकार इलेवन पहले बल्ले बाजी करते हुए 12 ओवर मे महज 62 रन बना सकी जिसमे युवा पत्रकार रोहित सेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम मे सबसे अधिक 35 रन बनाये दूसरी पारी मे पुलिस इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर मे ही 62 रन का टारगेट तीन विकेट क़े नुकसान पर पूरा कर लिया पुलिस इलेवन की ओर से कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने शानदार बल्लेबाजी जिनको मेन ऑफ़ द मैच दिया गया आंनदमय माहौल क़े साथ मैच सम्पन्न हुआ जिसमे कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा की ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे पुलिस का तनाव भी कम होता है मैच कोई हारे कोई जीते इससे फर्क नहीं पड़ता ऐसे आयोजनो से आपसी प्रेम भाव बढ़ता है

इसी क्रम मे कुठला थाना प्रभारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की इस प्रकार क़े आयोजन से पुलिस ओर पत्रकार ओर आम जनता मे एक दूसरे क़े प्रति सदभाव बढ़ता है आयोजक मंडल को धन्यवाद देते है की उन्होंने अपना मंच दिया पुलिस पत्रकारो को उनका आभार इस दौरान दोनों टीम क़े कप्तानो सहित खिलाड़ियों को शील्ड भेंट की गयी इस पत्रकारों की टीम से कप्तान अंकुश रजक रोहित सेन शिवप्रताप सिंह तपन निषाद अमित यादव संजय शुक्ला अमित तिवारी अंनत चतुर्वेदी पिंटू शरद यादव अंशुल रजक टीम मे शामिल रहे मैच क़े दौरान उत्सावर्धन हेतु शहर क़े पत्रकार साथी मुकेश तिवारी रजनीश बाजपेयी बाल्मीक पांडे राजा दुबे प्रकाश पटेल पुलिस स्टाफ ओर आयोजक मंडल क़े सदस्य उपस्थित रहे

Exit mobile version