MP Board Exam: नकल के मामले में बड़ी कार्रवाई, कटनी के झिन्ना पिपरिया और दशरमन के 4 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने 28 फरवरी को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण पाये जाने पर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित 4 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
MP Board Exam: नकल के मामले में बड़ी कार्रवाई, कटनी के झिन्ना पिपरिया और दशरमन के 4 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री जैन को 28 फरवरी को निरीक्षण में मिली विसंगतियों पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिन्ना पिपरिया के केन्द्राध्यक्ष भारत सिंह प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार शेष प्रश्न-पत्र सील्ड कर कक्ष में ही रखे जाने, शेष प्रश्न पत्र केन्द्राध्यक्ष के पास पाये पर नोटिस जारी किया है। प्रश्न पत्र पैकिट ओपन करने के पूर्व पर्यवेक्षक एवं परीक्षार्थी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये। अभिरक्षा पंजी का संधारण नियमानुसार नहीं किया गया हैं। छात्र टाट पट्टी में बैठे पाये गये। पर्यवेक्षक कार्य पूर्ण सजगता से नहीं किया जा रहा। परीक्षा केन्द्र पर तीन छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुये पाये गये। सहायक केन्द्राध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पाण्डे एवं पर्यवेक्षक श्री शिवनाथ रजक, श्रीमती निधि गुप्ता. श्री सतेन्द्र पटेल शास० उ० मा० वि० झिन्ना पिपरिया का कार्य भी संतोषजनक नहीं पाया गया। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष विशेष सर्तकता व सावधानी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकता हैं। इन तथ्यों से स्पष्ट प्रतीत होता हैं, कि आप परीक्षा की संवेदनशीलता को गंभीरता से न लेते हुये प्रदत्त पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढ़ग से नहीं कर रहे हैं। इसके लिए प्रमाण सहित जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। इसी प्रकार श्री जैन ने सहायक केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर मा० वि० झिन्ना पिपरिया ढीमरखेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कक्षा 12 वीं विषय अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केन्द्र में एक नकल प्रकरण बनाया गया, जिसमें आपके द्वारा प्रकरण बनाने की प्रकिया दौरान, नकल पर्ची को मोड़ कर फेक दिया गया। इससे प्रतीत होता हैं कि आप परीक्षा नियमो का सही ढंग से पालन नहीं कर रहें हैं अथवा अनिभिज्ञ हैं। आपको विशेष सर्तकता व सावधानी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकता हैं। इससे स्पष्ट प्रतीत होता हैं, कि आप परीक्षा की संवेदनशीलता को गंभीरता से न लेते हुये प्रदत्त पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत करें।
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरमा में 28 फरवरी को 12वीं विषय के अंग्रजी की परीक्षा में 1 नकल प्रकरण दर्ज होने पर पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त माध्यमिक शिक्षक अनिल कुम्हार शासकीय इपीएस शाला गोपालपुर और प्राथमिक शिक्षक सुनारखेड़ा जितेन्द्र कुर्मी तथा प्राथमिक शिक्षक झिन्ना पिपरिया सतेन्द्र पटेल और प्राथमिक शिक्षक निधि गुप्ता रिछाई घाट को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि पर्यवेक्षकीय कार्य के दायित्व निर्वहन में शिथिलता एवं घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता के कारण नकल प्रकरण पंजीबद्ध हुआ जो पदीय दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही प्रमाणित करता है। इस सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण के जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश डीईओ ने दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।