Site icon Yashbharat.com

स्वामी नरेन्द्र देव जी के दो दिवसीय कटनी प्रवास पर आयोजित होंगे कार्यक्रम पतंजलि योग पीठ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

       

स्वामी नरेन्द्र देव जी के दो दिवसीय कटनी प्रवास पर आयोजित होंगे कार्यक्रम पतंजलि योग पीठ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्

कटनी /पतंजलि योग पीठ से जुड़े सभी पांचो संगठनों के महत्वपूर्ण पदाधिकारी यों की आवश्यक बैठक गत दिवस स्थानीय सिविल लाइन स्थित आर्य समाज मंदिर में जिला प्रभारी ठा. अभिलाष सिंह गौतम के अगुआई में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से स्वामी रामदेव जी के परम प्रिय शिष्य स्वामी नरेन्द्र देव जी के दो दिवसीय कटनी प्रवास पर उनके उपस्थिति में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूप रेखा और सदस्यों के मध्य किये गये कार्य विभाजन पर विस्तार से चर्चा हुई. लगातार दो दिन उन्नीस और बीस फरवरी 2025को जिले में आयोजित होने वाले पतंजलि योग पीठ से जुड़े कार्यक्रमों में लोगों के स्वास्थ्य, चरित्र और राष्ट निर्माण से तालुकात रखने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम 19 फरवरी को ऑर्डनेस फैक्ट्री स्थित राममंदिर में सुबह 5::30बजे से 7::30बजे तक वृहद योग शिविर के बाद 10:30बजे से दोपहर 12 बजे तक स्थानीय चड्डा कालेज में स्वामी जी की माध्यस्थ्यता में उपस्थित सभी सदस्यों के जीवन को सुखमयऔर निरोगमय बनाने हेतु अनेकों अनेक सूत्र बताने का कार्य पूज्य स्वामी जी द्वारा किया जावेगा .इसके अलावा बीस फरवरी को स्वामी जी द्वारा जिले में चल रही विभिन्न योग कक्षाओं का सुबह सुबह आकस्मिक अवलोकन करने का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया गया है. उसी दिन सुबह 8 बजे से 9बजे तक स्थानीय सेक्रेड हार्ड विद्यालय में कार्यकर्त्ताओं हेतु आशीर्वाद सम्मेलन आयोजित होगा.10 बजे से 11बजे तक का कार्यक्रम स्वामी जी का एडवोकेट दिनेश जैन के यहाँ भोजनप्रशाद हेतु आरक्षित रहेगा.तत्पश्चात ठीक12बजे से बड़वारा स्थित महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन क्षेत्रीय योग प्रेमियों के मध्य रखा जाना प्रस्तावित है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता द्वारा बताया गया की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पतंजलि योगपीठ के सभी संगठनों में संरक्षक की भूमिका के निर्वहन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से जहाँ एक ओर श्री गोयनका को सौंपी गयी है, वहीं दूसरी ओर बेलगवां निवासी मुकेश सिंह परिहार को पतंजलि योगपीठ में किसान सेवा समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है .इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में जिला संयोजक अभिलाष सिंह गौतम के आलवा प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,योगेश मिश्रा, लखन साहू, दिनेश जैन,अशोक मिश्रा, गोपाल सिंह,प्रेम सिंह, रामसुजान गुप्ता,मुकेश सिंह परिहार,पत्रकार अरविन्द गुप्ता पीयूषा खंडेलवाल, सावित्री तिवारी, गायत्री जैन, पंकज शर्मा, आर.एस.शर्मा,सहित अनेकों अनेक पदाधिकारी गण प्रमुख रहे.

Exit mobile version