IMD heavy rainfall Alert मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बताया जा रहा कि मानसून द्रोणिका के प्रदेश में बने रहने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बनीं चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में रविवार को भी अधिकतर स्थानों पर बौछारें पड़ती रहेंगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट
छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी वर्षा का यलो अलर्ट
कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर जिले में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून द्रोणिका वर्तमान में जैसलमेर, दीसा, रतलाम, बैतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी मप्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। ओडिशा और उससे लगे आंध्र प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में वह विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक नया चक्रवात बन गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है