Breaking
14 Mar 2025, Fri

IIT Students Wear Khadi: आईआईटी दिल्ली कैम्पस में आज से खुलेगा पहला खादी आउटलेट, युवा पीढ़ी की पसंद के परिधान, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के खास पैकेज उपलब्ध

...

IIT Students Wear Khadi: आईआईटी दिल्ली कैम्पस में आज से खुलेगा पहला खादी आउटलेट, युवा पीढ़ी की पसंद के परिधान, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के खास पैकेज उपलब्ध। युवाओं में खादी को एक ब्रांड की तरह पहचान दिलवाने के मकसद से खादी इंडिया आईआईटी में आउटलेट खोल रहा है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल में भारत को एक रूप दिया है। भारत युवाओं का देश है, इसीलिए ‘नए भारत की आधुनिक खादी’ थीम पर युवाओं को फोकस करते हुए परिधानों की विशेष रेंज तैयार की गई है।

मार्केट डिमांड के आधार पर विशेष फैब्रिक और डिजाइन तैयार

खादी को युवाओं का ब्रांड बनाने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के टॉप डिजाइनर ने उनकी पसंद और मार्केट डिमांड के आधार पर विशेष फैब्रिक और डिजाइन तैयार किए हैं। इसमें कुर्ता-पाजामा, सूट आदि वेस्टर्न लुक पर भारतीयता को भी दर्शाते होंगे।

फैशन शो और सर्वे में परखा

खादी ने युवाओं के आधार पर तैयार विशेष डिजाइन इन परिधानों का बाकायदा उनके बीच फैशन शो और सर्वे में परखा भी है। युवाओं के बीच खादी ब्रांड की पहुंच के लिए आईआईटी दिल्ली कैंपस में खादी का देश में पहला आउटलेट बनकर तैयार हो गया है।

 शैंपू और क्रीम आदि भी मिलेंगे

यह देखने में कुछ-कुछ फैब  इंडिया जैसा होगा। यहां पर कपड़ों के लिए शैंपू और क्रीम आदि भी मिलेंगे। आईआईटी दिल्ली कैंपस से गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती  के मौके पर खादी के पहले आउटलेट की शुरुआत   हो रही है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम