Site icon Yashbharat.com

Cibil Score ख़राब हो गया है तो ऐसे सुधार सकते है जानिए पूरा प्रोसेस

Cibil Score

Cibil Score

       

Cibil Score ख़राब हो गया है तो ऐसे सुधार सकते है जानिए पूरा प्रोसेस आप लोन लेने के लिए बैंक में अप्‍लाई  करते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्‍कोर देखा जाता है. सिबिल स्‍कोर को क्रेडिट स्‍कोर भी कहा जाता है. क्रेडिट स्कोर से पता चलता है कि फाइनेंशियल मामलों में आपका रिकॉर्ड कैसा है. अगर आपका स्‍कोर अच्‍छा है तो आपको लोन आसानी से और बेहतर ब्‍याज दर के साथ मिल सकता है। आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आप बिलकुल भी टेंशन न लें। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे अपना Cibil Score कैसे सुधार सकते हैं। अगर आपका Cibil Score ठीक हो जाता है।

 किस्‍त समय से भरे

बैंक से कोई लोन लिया है तो आप बिल का भुगतान समय से करें. वहीं अगर क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च का भुगतान भी समय से करें. इससे आपके क्रेडिट स्‍कोर में खुद ही सुधार आना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़े : आ गयी Nissan की शानदार SUV , सबसे सस्ती और लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, कीमत मात्र

 300 से 900 सिबिल स्‍कोर

क्रेडिट स्‍कोर 300 से 900 के बीच निर्धारित होता है. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर 750 या इससे ज्‍यादा है तो इसे अच्‍छा माना जाता है. 550 से 750 के बीच का स्‍कोर ठीक माना जाता है और 300 से 550 तक का स्‍कोर खराब माना जाता है। आपका क्रेडिट स्‍कोर कई चीजों पर निर्भर करता है. 30% सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं।

यह भी पढ़े : कम कीमत और झमाझम फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में लगाएगी चार चाँद Yamaha R15 V4 की दमदार बाइक

कई लोन से आपको बचना

क्रेडिट स्‍कोर को बेहतर बनाए रखना है तो एक साथ कई लोन लेने से आपको बचना चाहिए क्‍योंकि ऐसी स्थिति में आप पर ईएमआई का बोझ काफी बढ़ जाता है. कई बार ईएमआई मिस भी हो सकती है. इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब हो सकता है।

यह भी पढ़े :  धमाल मचाएगा Motorola का नया स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ , कम कीमत में सुपर प्रीमियम लुक

 

Exit mobile version