Breaking
14 Mar 2025, Fri

बैनर, होर्डिंग नहीं हटा पा रहा नगर निगम तो चौराहों से महापुरुषों की प्रतिमा ही हटा ले

...

कटनी। पिछले कुछ समय से शहर में नियम विरूद्ध बैनर व होर्डिंग लगाने की होड़ सी मची हुई है। नेता हो, समाजसेवी हो या फिर समाजसेवी संगठन सभी के द्धारा शहर भर में नियम विरूद्ध होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि सबसे ज्यादा नियम विरूद्ध होर्डिंग शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक पर स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा व कचहरी चौक स्थित वीरांगना लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के आसपास लगाई जा रही हैं। नियम विरूद्ध बैनर व होर्डिंग लगाने वाले इस बात का भी ध्यान नहीं रखते ही उनकी इस करतूत से महापुरूषों की प्रतिमा तक ढक जा रही है। ऐसा नहीं कि इस बात की जानकारी महापौर प्रीती संजीव सूरी व नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे को नहीं है। प्रतिदिन दोनों का कचहरी चौक से गुजरना होता है लेकिन मजाल कि वो महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के चारों तरफ लगी होर्डिंग को अलग करने के आदेश जिम्मेदार अधिकारियों को दे दे। इसलिए शहर के लोगों का कहना है कि नगर निगम चौराहों पर लगी देश के महापुरूषों की प्रतिमा के चारों तरफ नियम विरूद्ध लगाए गए बैनर व होर्डिंग पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है तो वो चौराहों से महापुरूषों की प्रतिमा ही हटवा दे और खाली जगह नियम विरूद्ध बैनर व होर्डिंग लगाने वालों के लिए सुरक्षित कर दे।

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक