Breaking
14 Mar 2025, Fri

IAS Transfer: 09 आइएएस अधिकारियों के ट्रांसफर अब उमा महेश्‍वरी आर राज्‍य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक का जिम्‍मा संभालेंगी

...

IAS Transfer: 09 आइएएस अधिकारियों के ट्रांसफर अब उमा महेश्‍वरी आर राज्‍य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक का जिम्‍मा संभालेंगी  प्रदेश शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइइएस) के 09 अधिकारियों के तबादले कर दिए।

सोमवार को सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2007 बैच के आइएएस अधिकारी स्‍वतंत्र कुमार सिंह को पिछड़ा वर्ग व अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में सचिव के तौर पर पदस्‍थ किया गया है, वहीं राज्‍य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक की जिम्‍मेदारी संभाल रहे लोकेश कुमार जांगिड़ अब पर्यावरण विभाग में उप सचिव होंगे। उनकी जगह अब उमा महेश्‍वरी आर राज्‍य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक का जिम्‍मा संभालेंगी।

इसके अलावा जेल विभाग में अपर सचिव की जिम्‍मेदारी संभाल रहे ललित कुमार दाहिमा को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। वहीं 2013 बैच के शिवम वर्मा और कैलाश वानखेड़े को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्‍त के तौर पर पदस्‍थ किया गया है। 2019 बैच की काजल जावला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है।

इसके साथ-साथ वह मप्र रोजगार गारंटी परिषद में अपर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी भी संभालेंगी। आकाश सिंह को लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग में उप सचिव के तौर पर पदस्‍थ किया गया है। अभय सिंह ओहरिया गृह विभाग में उप सचिव होंगे।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम