Breaking
12 Mar 2025, Wed
...

एक साल तक प्रेस किए कपड़े नहीं पहनूंगा, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का बड़ा एलान। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक प्रण लिया है. मंत्री ने ऐलान किया है कि वो 1 साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े ही पहनेंगे. उन्होंने कहा है कि लोग भी अपने लिए छोटे-छोटे परिवर्तन करते रहें।

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने एक अनोखा प्रण ले लिया है. मंत्री ने ऐलान किया है कि वो 1 साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े ही पहनेंगे. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है? इसकी वजह भी बताई है. आइए जानते हैं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्यों ये ऐलान किया है।

ऊर्जा मंत्री का कहना है, लोगों को बिजली की जितनी जरूरत हो, उतनी ही उपयोग करें. बिजली की बचत करनी चाहिए. बिजली बचत के लिए बचत हम सब लोगों को बिजली जितनी जरूरत है. ये ड्रेस बिना प्रेस के लिए संदेश देने का काम है कि हम सब मिलकर इसके लिए कम करें. एक ड्रेस प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली लगती है।

लोग भी अपने लिए छोटे-छोटे परिवर्तन करते रहें
उन्होंने कहा, प्रदूषण भी होता है. इसको देखते हुए मैं अगले एक साल तक प्रेस किए हुए कपड़े नहीं पहनूंगा. इससे बिजली बचेगी. हमें प्रदूषण को कम करना चाहिए. इसके लिए एक वर्ष के लिए बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा और लोग भी अपने लिए छोटे-छोटे परिवर्तन करते रहें।

इसे भी पढ़ें-  मायके जाने से मना लिया तो. दूधमुही बच्ची को फांसी लगाकर खुद भी फांसी पर लटक गई महिला बरही के ग्राम पथरेहटा की घटना

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लाइनमैन दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, देश और मध्य प्रदेश के हर कोने में उजाला फैलाने वाले हमारे लाइनमैन भाइयों को लाइनमैन दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी मेहनत और समर्पण से ही हमारे प्रदेश और देश की ऊर्जा व्यवस्था मजबूत और स्थिर है।

ये आपकी मेहनत का परिणाम है

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश में हर गांव, हर शहर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना आपकी मेहनत का परिणाम है. आज जब देश ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे लाइनमैन का योगदान हमेशा सम्मानित और सराहा जाए।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि