Breaking
14 Mar 2025, Fri

मुझे इश्‍क है तुझी से: ननद का भाभी से इतना प्‍यार देख घरवालों ने कर दी पुलि‍स से शि‍कायत

...

मुझे इश्‍क है तुझी से: ननद का भाभी से इतना प्‍यार देख घरवालों ने पुलि‍स से शि‍कायत कर दी।  ननद-भाभी के अफेयर से दोनों के परिवार वाले परेशान हैं. उन्होंने इसके लिए पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं को समझाया जाएगा. मामले में जांच जारी है।

समलैंगिक जोड़ों की शादी तक के भी कई मामले सामने आते रहते

आज के समय में लड़की का लड़की से और लड़के का लड़के से अफेयर होना आम बात हो गया है. समलैंगिक जोड़ों की शादी तक के भी कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला को अपनी ही ननद से प्यार हो गया. ननद भी उसे चाहने लगी. दोनों का अफेयर चला तो इसकी भनक घर वालों को लग गई. आलम ये है कि परिवार वाले दोनों को समझा रहे हैं. लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं हैं. कहती हैं कि हमारा जीना मरना अब साथ ही है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता.

 

Jabalpur Court: अब शील नागू होंगे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस

मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ चुका है. पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों को समझाया जाएगा. उनके परिवार से भी इस बारे में बात की जाएगी. मामला आगरा के कस्बा फतेहपुरसीकरी का है. यहां एक शादीशुदा महिला का अफेयर रिश्ते में लगने वाली ननद से शुरू हो गया. दोनों आस-पड़ोस में ही रहती हैं. अफेयर शुरू हुआ तो दिन भर दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगीं.

इसे भी पढ़ें-  तुगलक लेन का नाम बदलने की तैयारी! जानें कैसे बदलता है सड़कों का नाम

कभी भाभी अपनी ननद के पास जाती तो कभी ननद अपनी भाभी के पास. दोनों रात-रात को भी फिर साथ में ही रहने लगीं. परिवार ने उनसे इस नजदीकी को लेकर शक भी जताया. इस वजह से उन्होंने चोरी छिपे मिलना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बन गए. जब परिवार वालों ने दोनों को एक बार आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तो जमकर बवाल मचा.

पुलिस तक जा पहुंचा मामला

ससुराल वालों ने महिला के मायके में इसकी सूचना दी. महिला का भाई आया. उसने बहन को समझाया कि ये सब ठीक नहीं. लेकिन महिला नहीं मानी. उसका भाई फिर उसे अपने साथ वहां से मायके ले गया. लेकिन भाभी से जुदाई ननद को इस कदर चुभी कि वो भाभी से मिलने उसके मायके जा पहुंची. वहां भी जमकर हंगामा हुआ. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. तब भी दोनों महिलाएं बस यही कहती रहीं कि वो एक दूसरे के बिना नहीं जी सकतीं. एक दूसरे के साथ रहना चाहती हैं.

इलाके में हो रही मामले की चर्चा

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. युवती (ननद) के भाई और मां ने पुलिस से मदद मांगी है. वहीं, विवाहिता (भाभी) के परिजन भी उसे समझाने में जुटे हुए हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं को समझाया जाएगा. उनके परिवार वालों से भी बात की जाएगी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम