FEATUREDराष्ट्रीय

How to prepare for board exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले विद्यार्थी जान लें यह टि‍प्‍स, इग्‍जाम में हल कर पाएंगे पूरे सवाल

How to prepare for board exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले विद्यार्थी जान लें यह टि‍प्‍स, इग्‍जाम में हल कर पाएंगे पूरे सवाल

How to prepare for board exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले विद्यार्थी यह टि‍प्‍स जान लें। इग्‍जाम में पूरे सवाल हल कर पाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से शुरू होगी। सबसे पहले 5 फरवरी को पर्चा हिंदी का ही होगा. जिसके लिए अब विद्यार्थी भी तैयारी में जुट गए हैं. विद्यार्थी एक्सपर्ट शिक्षकों से भी अपनी राय लें रहें है. ताकि उन्हें सफलता हाथ लगे।

ज्यादातर राज्यों ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। आईएससी बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में शुरू होगी. इन दिनों स्टूडेंट्स फाइनल रिवीजन के लिए सैंपल पेपर आदि सॉल्व कर रहे हैं. इससे उन्हें एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम का भी सटीक अंदाजा लग जाता है.

बोर्ड या राज्य कोई भी हो, ज्यादातर स्टूडेंट्स का लक्ष्य एक ही होता है. हर कोई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल करने की कोशिश करता है. अगर आप बोर्ड परीक्षा 2024 में 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी भी उसी के हिसाब से करनी होगी. ये 10 टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

 

बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करें?

बोर्ड परीक्षा के किसी भी विषय का फाइनल रिवीजन करने से पहले उसका एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझ लें. इससे आपको काफी मदद मिल जाएगी.  बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू होने से पहले सैंपल पेपर सॉल्व करने से एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम का अंदाजा लगा सकते हैं.

पहले प्रश्‍नपत्र को पूरा पढें

पेपर हल करने से पहले उसे पढ़ना जरूरी है. इसके लिए 10 मिनट के रीडिंग टाइम का पूरा फायदा उठाएं. इसी दौरान ऑप्शनल सवालों के जवाब भी सोच सकते हैं.फि‍र हल करने के लि‍ए पेंसि‍ंल से प्‍वाइंट टि‍क कर कसते है।

ग्राफ, टेबल, फ्लो चार्ट आदि की मदद से रिच बनाएं

किसी भी जवाब को डायग्राम, ग्राफ, टेबल, फ्लो चार्ट आदि की मदद से रिच बनाया जा सकता है (हालांकि यह विषय पर भी निर्भर करेगा।

प्‍वइंट व सबहेडि‍ंग का रखें ख्‍याल

सभी जवाबों को एक खास फॉर्मेट के अनुसार लिखें. अगर कहीं पर सबहेडिंग दी जा सकती है तो उसी हिसाब से लिखें.

मैथमैटि‍क्‍स में रप कार्य  को प्रश्‍न के बाजू से लाइन खींच कर करें

गणित में स्टेप्स के भी अंक दिए जाते हैं. इसलिए कोई भी स्टेप स्किप करने की भूल न करें. यही नियम फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स पर भी लागू होता है. मैथमैटि‍क्‍स में रप कार्य  को प्रश्‍न के बाजू से लाइन खींच कर करें जि‍ससे इसका जवाब जल्‍दी लि‍खा जा सके।

पैराग्राफ और पॉइंट्स का रखें ख्‍याल

जिन सवालों के जवाब विस्तृत फॉर्म में लिखने हैं, उन्हें पैराग्राफ और पॉइंट्स में बांट सकते हैं. इससे एग्जामिनर को सभी जवाब स्पष्टता से पढ़ने में मदद मिलेगी.

लघु व दीर्घ प्रश्‍नानुसार दें जवाब

किसी भी सवाल का जवाब देते वक्त सिर्फ शब्द बढ़ाने के लिए कुछ भी न लिख दें. जो पूछा गया है, जवाब सिर्फ उतना ही दें.

नीले  बॉल पेन का उपयोग करना जरूरी

कुछ बच्चों को कई रंगों के पेन से लिखने की आदत होती है. बोर्ड परीक्षा 2024 में कोई पॉइंट हाईलाइच रखने के लिए भी सिर्फ नीले और काले, दो ही रंगों के पेन का इस्तेमाल करें।  साथ ही सफाई से लि‍खें।

पहले ऑबजेक्‍टि‍व हल करें

आपको पेपर में जो भी आता है, शुरुआत उससे ही करें. हालांकि इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप सेक्शन ए के बजाय सी या डी से पेपर की शुरुआत करें.

टाइम मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी

किसी भी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी है. रीडिंग टाइम में हर सेक्शन के लिए कुछ समय तय कर लें. जैसे ही टाइम पूरा हो जाए, दूसरा सेक्शन अटेंप्ट करना शुरू कर दें.

Back to top button