Site icon Yashbharat.com

बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव

       

बागपत। जनपद के एक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है.विवाहिता प्रेमी के साथ चली गई थी परिवार वालों ने उसे घर बुलाया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. गांव के चौकीदार की जानकारी पर पुलिस ने महिला के शव की तलाश शुरू की. पुलिस ने महिला के भाई रोहित, पति कृष्ण और पड़ोसी राजीव समेत 4 को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर बिनौली-दादरी रोड पर जंगल में गन्ने के खेत में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया गया.बिनौली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती (22) का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी तय कर दी. 23 नवंबर को ही युवती की शादी हुई थी.शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता मायके पहुंची. इसके बाद गांव के ही प्रेमी के साथ चली गई. इसकी जानकारी होने पर पति कृष्ण भी गांव में पहुंच गया. इसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर विवाहिता को परिवार की इज्जत की दुहाई देकर गांव में बुला लिया. सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि परिजनों ने साजिश रचकर बुधवार की रात विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छिपा दिया.2 जनवरों को गांव के चौकीदार इंतजार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. बताया कि 22 वर्षीय विवाहिता को मारकर उसके परिवार ने शव को गायब कर दिया है. सीओ सिटी के अनुसार FIR दर्ज कर ली गई. वहीं आरोपी कृष्ण, रोहित, राजीव व जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर शव को गड्ढे से खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version