Honda ने इलेक्ट्रिक से पहले लॉन्च की Honda Flex Fuel Bike जानिए माइलेज और फ़ीचर्स Honda कंपनी का लक्ष्य की 2050 तक वह सभी प्रोडक्ट्स को जीरो कार्बन बेस्ड बनाने वाले हैं। अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए होंडा ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक को पेश कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि होंडा की या बाइक दूसरे देशों में पहले से ही उपलब्ध है और ब्राजील जैसे देश में इसके 70 लख यूनिट्स बिक चुके हैं।
Honda Flex Fuel Bike इंजन
बाइक में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह बाइक पावरफुल होने के साथ-साथ अच्छी माइलेज भी देने वाली है। कंपनी का पूरा ध्यान अब इको फ्रेंडली गाड़ियां बनाने पर हो रही है।फोर व्हीलर में जहां होंडा ने कई प्रकार के बदलाव किए हैं। वही टू व्हीलर में वह ऐसा कुछ नहीं कर रही थी। लेकिन अब उसने इस बाइक को लॉन्च करके ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प दिया है। इसकी शुरुआत होंडा ने अपनी सिटी कार से की थी इस हाइब्रिड इंजन के साथ लांच किया गया था और अब होंडा एलीवेट में भी इसी टेक्नोलॉजी का उसे किया गया है।
यह भी पढ़े : Tata के छक्के छुड़ाने Hyundai ने लॉन्च की नई SUV कार New Hyundai Tucson SUV 22 किलोमीटर माइलेज के साथ
Honda Flex Fuel Bike एथेनॉल और गैस को पेट्रोल
फ्लेक्स फ्यूल में एथेनॉल और गैस को पेट्रोल में मिलाकर उसे किया जाता है, जिसके कारण कार्बन एमिशन काफी कम होता है और बाइक की माइलेज भी बढ़ जाती है। भारत सरकार भी फ्लेक्स फ्यूल इकोनामी को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी यह नई बाइक पेश की है।
यह भी पढ़े : 10 हजार में घर ले आओ Herald Royal Electric Scooter 137KM रेंज के साथ
Comments are closed.