Breaking
18 Mar 2025, Tue

श्री बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति के रसरंग से भरे सुंदर भजनों के साथ हुआ होली मिलन समारोह

...

श्री बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति के रसरंग से भरे सुंदर भजनों के साथ हुआ होली मिलन समारो

श्री बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति कटनी के तत्वाधान में होली मिलन महोत्सव का आनंद मय श्री राम दरबार सत्संग भवन में किया गया जहां कटनी के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही रसरंग से भरे सुंदर भजनों के मध्य अतिथि जनों का अद्भुत तरीके से स्वागत किया गया कार्यक्रम में श्री बधाई उत्सव कमेटी कटनी और श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के परिकर जन भी उपस्थित रहे। मातृ शक्ति ने भी खूब आनंद प्राप्त किया कार्यक्रम का एक एक पल अविस्मरणीय रहा भोजन प्रसाद के साथ कार्यकम का विराम हुआ। संस्था के अनिल नौगरहिया जी ने सभी जनों से प्राप्त सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया l

 
इसे भी पढ़ें-  होली के बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर उड़ाया गुलाल, पुलिस लाइन आयोजित हुआ पुलिस का होली मिलन समारोह, डीजे और आर्केस्ट्रा की धुन पर एसपी ने पत्रकारों के साथ लगाए ठुमके

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि