Breaking
12 Mar 2025, Wed

Holi hy:3 दिन होलीमय होगा वृंदावन, रंगभरी एकादशी से शुरू हो रहा उत्सव; उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

...

Holi hy:3 दिन होलीमय होगा वृंदावन, रंगभरी एकादशी से शुरू हो रहा उत्सव; उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10 मार्च की रंगभरी एकादशी के बाद रंगों की होली शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे पहले ही वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ मथुरा-वृंदावन पहुंचना शुरू हो गई है. मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है, लेकिन रंग और गुलाल की होली रंगभरी एकादशी के बाद ही खेली जाती है. 10 मार्च की रंगभरी एकादशी के मौके पर वृंदावन की परिक्रमा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. क्योंकि वृंदावन में मंदिरों के साथ-साथ परिक्रमा में भी रंग उड़ जाएगा और लाखों की संख्या में भक्त वृंदावन आएंगे और परिक्रमा लगाएंगे.

रंगभरी एकादशी का विशेष महत्व वृंदावन में सबसे ज्यादा माना गया है और रंगभरी एकादशी पर वृंदावन की पंचकोशी परिक्रमा लगाई जाती है. इस परिक्रमा के साथ-साथ अबीर और गुलाल भी उड़ाया जाता है. वहीं, परिक्रमा का आनंद लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं. वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालु आनंद प्राप्त करते हुए जमकर होली खेलते हैं.

पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां शुरू

वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंचकोसी परिक्रमा के दौरान बाहर से आने वाली गाड़ियों को बाहर ही रोक दिया जाएगा. साथ ही और अंदर किसी भी बड़े वाहन का प्रवेश नहीं मिलेगा. वृंदावन की परिक्रमा दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ सकता है, जिससे क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.रंगभरी एकादशी से वृंदावन की गालियां भी रंग बिरंगी दिखाई देगी. क्योंकि परिक्रमा के साथ-साथ गलियों में भी रंग गुलाल देखने को मिलेगा और मंदिर में भी अबीर गुलाल धूमधाम के साथ उड़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  रीठी जनपद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज 13 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

रंगभरी एकादशी से होती रंगों की होली

वृंदावन की परिक्रमा में उड़ने वाले रंग और गुलाल के बारे में जानकारी देते हुए श्याम गौतम ने बताया कि यह त्यौहार वर्षों पुराना है और यहां पर राधा कृष्ण के प्रेम की लीलाएं देखने को मिलती हैं. यहां पर स्वयं राधा कृष्ण ने होली खेली है और एक दूसरे को रंग लगाया था. रंगभरी एकादशी ब्रज की होली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम