FEATUREDLatestराष्ट्रीय

एचएमपी वायरस: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, देश के 5 राज्यों में आए केस

एचएमपी वायरस: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, देश के 5 राज्यों में आए केस

...

एचएमपी वायरस: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, देश के 5 राज्यों में आए केस। देश में HMP वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 5 राज्यों में केस मिले हैं. कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है. तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है. राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य एजेंजियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

एचएमपी वायरस: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, देश के 5 राज्यों में आए केस

पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उबर ही रही थी, इसी बीच चीन में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के कारण फिर से कोविड-19 के जैसे हालात बनने लगे हैं. अस्पतालों में बढ़ती भीड़ की खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने दुनियाभर की नींद उड़ा दी है. इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. बेंगलुरु में इसके पहले मामले की पुष्टि की गई. देश में अब तक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले हैं 5 राज्यों से. कर्नाटक-महाराष्ट्र में 2, 2, गुजरात में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और तमिलनाडु में 2.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. इसके अलावा गुजरात में भी एक दो माह की बच्ची भी संक्रमित पाई गई है. हालांकि एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि ये बहुत गंभीर रोग वाला वायरस नहीं है. इससे ज्यादातर संक्रमितों में फ्लू जैसे लक्षण होते हैं. इसके ज्यादा खतरनाक साबित होने का डर कम है.

हालांकि सरकार अलर्ट मोड पर है. तैयारियों की समीक्षा शुरू हो गई है. सरकार ने राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए हैं. साथ ही स्वास्थ्य एजेंजियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  जिले में कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी: ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन प्रभावित, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

नागपुर में दो मरीजे मिले

महारष्ट्र के नागपुर में भी HMP वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं. एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल के लड़के के अंदर वायरस मिला है. लगातार सर्दी खांसी और बुखार के बाद परिवार ने जांच करवाई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि इन दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा.

पहला मामला आया बेंगलुरु से …

बेंगलुरु में 8 महीने के एक बच्चे को बुखार की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और जांच के दौरान बच्चे में HMP वायरस पाया गया. दूसरा मामला भी बेंगलुरू के ही अस्पताल में मिला. इस बार 3 महीने के एक बच्चे में HMP वायरस मिला. इस बच्चे को ब्रोंकोन्यूमोनिया के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

तीसरा मामला गुजरात में मिला और मरीज 2 महीने का एक बच्चा है. ये बच्चा पिछले 15 दिन से बीमार था और उसे राजस्थान के डूंगरपुर से अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसलिए राजस्थान में भी HMP वायरस के केस मिलने की आशंका बढ़ गई है. HMP वायरस का चौथा मामला पश्चिम बंगाल से है, जहां कोलकाता में 5 महीने का एक बच्चा HMPV पॉजिटिव पाया गया है. ये बच्चा बुखार, डायरिया, और उल्टी जैसे लक्षणों के साथ डॉक्टर के पास लाया गया था और वायरस PCR टेस्ट के बाद बच्चे में HMP वायरस होने की पुष्टि हो गई . इस बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से रेस्परेटरी सपोर्ट पर रखा गया.

पांचवां और छठा मामला चेन्नई से सामने आया है. दो बच्चों को HMP वायरस की पुष्टि हुई है. भारत में अब तक HMP वायरस के जितने भी केस मिले हैं उसमें छोटे बच्चे ही संक्रमित हुए हैं।

HMP वायरस के बारे में जानिए

  • HM वायरस का फुल फॉर्म है- ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस
  • इस वायरस के चलते फ्लू जैसा संक्रमण होता है
  • इससे प्रभावित शख्स के सीधे संपर्क में आने से इस वायरस का खतरा हो सकता है
  • जहां तक इसके लक्षणों की बात है तो इसमें खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक का बहना या नाक का जाम हो जाना
  • कुछ मामलों में सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है
  • ये वायरस कम उम्र के बच्चों, कमजोर इम्युनिटी वालों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है
  • कुछ लोगों में इस वायरस से न्यूमोनिया या ब्रोंकोलाइटिस जैसे खतरनाक लक्षण भी दिख सकते हैं
  • अभी तक HMP वायरस के लिए कोई वैक्सीन या एंटीवायरल इलाज उपलब्ध नहीं है।
इसे भी पढ़ें-  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, पार्टी नेता का पद भी छोड़ा

लक्षण क्या हैं?

HMP वायरस के लक्षणों में चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि इसके कई लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं और इससे संक्रमित होने के बाद किसी मरीज में बिल्कुल वैसे ही बदलाव दिखते हैं जैसे कोरोना में थे.

जैसे कोरोना में वायरस सीधे-सीधे फेफड़ों पर अटैक करता था ठीक वैसे ही इस वायरस में भी फेफड़ों में खतरनाक संक्रमण हो रहा है. कोरोना की तरह HMP वायरस के लक्षण भी संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं. जैसे कोरोना में शुरुआत में खांसी और बुखार से होती थी वैसे ही इसमें खांसी और बुखार पहले लक्षण के तौर पर नज़र आते हैं.

जैसे कोरोना एक से दूसरे में फैलता है वैसे ही ये वायरस भी संपर्क में आने से बढ़ता है. जैसे कोरोना ने दुनिया के अस्पतालों में लोगों की लाइन लगा दी थी, 70 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई वैसी ही तस्वीर अब चीन में दिख रही है. जहां मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है.

चीन में छोटे बच्चों के साथ साथ बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग भी HMP वायरस की चपेट में आ रहे हैं. चीन की सरकार ने इस वायरस से जुड़ी कोई भी जानकारी या आंकड़े जारी नहीं किए हैं. जो नए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं वो हैरान कर देने वाले हैं.

नए वायरस से संक्रमित होने वाले केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालों के बाहर भीड़ लगी है. अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई. लोग मुंह पर मास्क लगाकर घरों से निकल रहे हैं. अस्पताल में छोटे बीमार बच्चे बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. चीन में छोटे बच्चों के साथ साथ बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग भी HMP वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

 

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button