कटनी । चर्चित बदमाश स्लिमनबाद बँधी का निवाशी अभी कुछ दिन पूर्व जेल से रिहा हुआ उसके बाद से ही फिर से क्षेत्र मे गुंडागर्दी का माहौल बना रहा जिसने ग्रामीण मुन्ना चौधरी ग्राम घरवारा तहसील व थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी का स्थाई निवासी हैं की शासकीय जमीन जो कि ग्राम मढाना नदी से लगी हुई है जिस पर मैं 30 वर्षों से काबिज हूँ।
एसपी क़े पास फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण
बल्लन तिवारी ग्राम बंधी का निवासी है के द्वारा मेरी जमीन का कब्जा का छुडा लिया गया है। उसके द्वारा हमारी मढिया तोड दी गई रातों रात बमबैहा कि गाडी जो कि संदीप कि है वह गाडी रातों रात डाइवर रोशन चौधरी से खेत कि जुताई करवाई गई एवं रातों रात मढिया उसके द्वारा बनवा ली गई। उसके द्वारा हमार बहू बेटियो के साथ छेडखानी कि गई। जी वह पेसे से गुंडा है उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। उसके द्वारा मेरे खेत पर मछली पालन किया जा रहा है मैने अपने ग्राम धरवारा एवं मढाना के सरपंच को भी उसकी शिकायत कि लेकिन उसकी बात भी बल्लन तिवारी द्वारा नहीं मानी गई। हम लोगो कि जान को उससे बहुत खतरा है। महोदय जी मेरे द्वारा कलेक्टर व स्लीमनाबाद थाने व हरिजन थाने में भी शिकायत कि गई लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कि गई। निवेदन है कि बल्लन तिवारी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर मुझे मेरे खेत का कब्जा वापिस दिलवाने कि कार्यबाही करेंl