Breaking
13 Mar 2025, Thu

हिमानी नरवाल की फेसबुक फ्रेंड सचिन ने की हत्या, मोबाइल चार्जर से घोंटा गला, अटैची में भरकर फेंका, ADGP का खुलासा

...

रोहतक : हिमानी नरवाल हत्याकांड में रोहतक के एडीजीपी केके राव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया कि उसी के दोस्त सचिन ने हिमानी की हत्या की है और फिर अटैची में भरकर उसको फेंका है.

 

फेसबुक फ्रेंड ने की हिमानी नरवाल की हत्या : हिमानी नरवाल हत्याकांड पर रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस गिरफ्त में आया 30 वर्षीय आरोपी सचिन पिछले एक साल से हिमानी का फेसबुक फ्रेंड था. वो झज्जर जिले के खेरमपुर गांव का रहने वाला था और दो बच्चों का पिता था. 27 फरवरी को आरोपी सचिन रात 9 बजे हिमानी के घर पहुंचा और रात को वहीं रुक गया. 28 फरवरी को हिमानी और सचिन का झगड़ा हुआ जिसमें कुछ चोट सचिन को भी लगी. इसके बाद सचिन ने हिमानी के हाथ पैर चुन्नी से बांधे और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली.

 

हिमानी को अटैची में भरकर फेंका : आरोपी सचिन ने इसके बाद हिमानी के शव को बांध कर अटैची में पैक किया. इसके बाद आरोपी सचिन हिमानी की स्कूटी लेकर हिमानी की अंगूठी, चेन, मोबाइल और लैपटॉप लेकर झज्जर की दुकान में छुपाने के लिए पहुंचा. आरोपी इसके बाद 28 फरवरी की रात 10 बजे वापस आया और फिर अटैची में बंद हिमानी की लाश को ऑटो में लेकर दिल्ली बाईपास पहुंचा और फिर बस में डेडबॉडी लेकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर चला गया. एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 एसआईटी टीमें बनाई गई थी.

इसे भी पढ़ें-  आइसक्रीम का स्वाद बढ़ाने वाला वनीला: जानें इसकी उत्पत्ति और भारत में इसकी खेती के बारे में

 

पुलिस रिमांड में आरोपी सचिन : पुलिस गिरफ्त में आए सचिन को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से आरोपी सचिन की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड दी है. वहीं पुलिस ने हिमानी के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है जिसके बाद परिजनों ने हिमानी नरवाल को अंतिम विदाई देते हुए उसका दाह संस्कार कर दिया है.

 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल थी : आपको बता दें कि 1 मार्च को हिमानी नरवाल की लाश मिली थी. हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. इसके अलावा हिमानी नरवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रही है.

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक