Breaking
14 Mar 2025, Fri

Hidden Apps in iPhone: आईफोन में हो सकते हैं कई हिडेन ऐप, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं

...

Hidden Apps in iPhone : जानी-मानी टेक कंपनी Apple बहुत से डिवाइस का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आईफोन, आईपैड और मैकबुक शामिल है। लोगों के बीच में सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट कंपनी का आईफोन है, जो लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

Hidden Apps in iPhone : वैसे तो आईफोन में बहुत सी सुविधाएं होती है, जो इसे एंड्रॉइड से अलग बनाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आपके iPhone में कई छिपे हुए ऐप भी होते हैं। ये हिडेन ऐप्स अक्सर फोल्डर या दूसरी स्क्रीन में छिपे हुए होते हैं। अगर आप इन ऐप्स को खोजना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्यों छिपे होते हैं ये ऐप्स
कंपनी की माने तो इन ऐप्स को छुपाने के दो अहम कारण है। पहला- अगर आप किसी जानकारी को छुपाने के लिए किसी ऐप को छुपा रहे हैं।

दूसरा किसी और ने आपके डिवाइस पर चुपके से ऐप इंस्टॉल कर दिया है। हालांकि ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि Apple मजबूत सुरक्षा सुविधाएं देते हैं।
ये तभी हो सकता है , जब किसी और के पास आपके ऐप स्टोर पासवर्ड का एक्सेस हो , ऐसे में आपको इसका खास ध्यान रखना होगा।

कैसे खोजें हिडेन ऐप्स
वैसे तो कंपनी iOS 18 के साथ इसके लिए कोई नया उपाय लाने की तैयारी में है, लेकिन अपडेट के आने तक आप हमारे द्वारा यहां बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैें।

इसे भी पढ़ें-  छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस मोहकमे में शोक की लहर

ऐप लाइब्रेरी का करें इस्तेमाल
अगर कोई ऐप आपकी होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि वह ऐप लाइब्रेरी में हो।
ऐसे में इसे एक्सेस करने के लिए अपनी होम स्क्रीन से दाईं ओर स्वाइप करें। इसे ऐप को कैटेगरी में ऱखा जाता हैऔर आप सभी इंस्टॉल किए गए ऐप लिस्ट देखने के लिए नीचे स्वाइप भी कर सकते हैं।

READ MORE : http://Google: भारतीय कृषि सेक्टर में गूगल साध रहा बड़ा निशाना, भाषा की बाधा को दूर करते हुए AI पहल का होगा विस्तार

ऐप स्टोर में खोजें ऐप
अगर आपको लगता है कि कोई ऐप गायब है, तो ऐसी स्थिति में हो सकता है कि वह गलती से अनइंस्टॉल हो गया हो।
ऐसे में आप ऐप स्टोर खोलकर इसे जांच सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने अकाउंट आइकन पर टैप करना होगा।
इसके बाद पहले से डाउनलोड किए गए ऐप देखने और फिर से इंस्टॉल करने के लिए ‘Purchased’ चुनें।
अगर ऐप अब उपलब्ध नहीं है, तो हो सकता है कि उसे स्टोर से हटा दिया गया हो।
हिडेन ऐप फोल्डर को करें एक्सेस
ऐप लाइब्रेरी पर स्वाइप करें और ‘हिडेन ऐप’ फोल्डर देखें।
इसके बाद फेस आईडी का उपयोग करके इसे एक्सेस करना होगा।