Automobile

Hero Splendor नये लुक Sports Edition में आ रही जानिए Hero Splendor Sports Edition के फ़ीचर्स

Hero Splendor नये लुक Sports Edition में आ रही जानिए Hero Splendor Sports Edition के फ़ीचर्स हीरो कपंनी की बाइक का काफी दबदबा देखने को मिलता है जिसमें स्पोर्ट्स सेंगमेंट में हीरो स्प्लेंडर की बिक को लोग खरीदना ज्यादा पसंद करते रहे है। इस बाइक की मजबूती के साथ इसके शानदार फीचर्स हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आए है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी ने इसका नया एडिशन पेश कर दिया है। इस बाइक को कपंनी ने चार अलग-अलग रंगों के साथ पेश किया है।

Hero Splendor Sports Edition इंजन

हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कपनी ने 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके  इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक महज 7.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़े : रॉयल लुक के साथ मार्केट में ग़दर मचाने आ रही Yamaha RX 100 दबंग बाइक, स्पीड और लुक से मचाएगी तहलका

Hero Splendor Sports Edition कीमत

हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत के बारे मे बात करें तो इस बाइक की शोरूम कीमत ₹76,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन कपंनी की एक शानदार बाइक है जो अपने दमदार फीचर्स, शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के कारण हर किसी पहली पसंद बनी हुई है।

यह भी पढ़े : Nokia ने अपने स्मार्ट फ़ोन से दिल चुरा रहा है , 200 मेगापिक्सल का कैमरा और Full HD Plus डिस्प्लै के साथ

Hero Splendor Sports Edition फीचर्स

Hero Splendor Sports Edition के फीचर्स की बात करें तो इसमें कपंनी ने नई हेडलाइट्स, नई ग्रिल और नए हेडलैंप लैंप के साथ नया टेल लैंप, नया रियर फेंडर और नया साइड पैनल दिया है। हीरो ने स्प्लेंडर का नया वर्जन हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन नाम से लॉन्च किया है।

यह भी पढ़े : स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ Tata का गेम ख़त्म करने आ रही Toyota की SUV धमाकेदार कार,बजट भी कम

Back to top button