
सोने की कीमतों में भारी गिरावट, 4 दिन में ₹4,100 सस्ता हुआ गोल्ड। अमेरिका और चीन के टैरिफ वॉर के बीच भारत के मिडिल क्लास के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है. खास बात ये है कि भारत की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है. इन चार दिनों में सोने की कीमत 4100 रुपए से ज्यादा कम हो चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में 2,600 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली और वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं।
सोने की कीमतों में भारी गिरावट, 4 दिन में ₹4,100 सस्ता हुआ गोल्ड
दिल्ली में गोल्ड की कीमतें धराशाई
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले बाजार बंद के समय 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 1,050 रुपए टूटकर 89,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि मंगलवार को यह 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपए बढ़कर 93,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को सफेद धातु 92,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है. दो दिनों में चांदी 700 रुपए महंगी हो गई है.
एमसीएक्स पर गोल्ड हुआ रॉकेट
देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों को देखें तो शाम 6 बजकर 55 मिनट पर गोल्ड की कीमत में 2,298 रुपए की तेजी देखने को मिल रही थी और दाम 89,946 रुपए पर थे. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 2,629 रुपए बढ़े थे और कीमत 90,277 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए थे. एमसीएक्स पर गोल्ड का लाइफ टाइम हाई 91,423 रुपए है. अभी भी इस लेवल को पार करने के लिए गोल्ड के दाम को 1,500 रुपए की तेजी की जरुरत होती है. इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 61.98 डॉलर या 2.08 प्रतिशत बढ़कर 3,044.14 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई बाजार में हाजिर चांदी करीब दो प्रतिशत बढ़कर 30.41 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।