Latest
छपरवाह में इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, आज से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ मंदिर कमेटी द्धारा शुरू करा दिया गया है। जिसका समापन कल हनुमान जयंती पर होगा। इसके बाद हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर कमेटी ने बताया कि इस वर्ष हनुमान जयंती पर आयोजित सभी धार्मिक अनुष्ठान सतीश कुमार शुक्ला-विभा शुक्ला, रजनीश कुमार शुक्ला-वंदना शुक्ला, संदीप कुमार शुक्ला-आरती शुक्ला व सुमित कुमार शुक्ला-अक्षरा शुक्ला के सहयोग से पूर्ण कराए जा रहे हैं। हनुमान मंदिर कमेटी ने सभी श्रृद्धालुओं व धर्मप्रिय जनता से धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।