Latest

मेनरोड दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

कटनी। संकट मोचन महाबली भगवान शिवजी के 11 वे रूद्र अवतार हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के विख्यात सिद्धपीठ श्री श्री 1008 दक्षिणमुखी बडे़ हनुमान मंदिर कमानिया गेट में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी मंदिर के पुजारी भरत तिवारी, बऊआ महाराज ने देते हुये बताया कि जयंती पर्व के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम मंदिर परिसर से 11 अप्रेल शुक्रवार को शाम 5.00 बजे एक विशाल वाहन रैली निकलेगी जो नगर से विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुये पुनः अपने गंतव्य स्थल पर समाप्त होगी। इसी तरह 12 अप्रेल दिन शनिवार को हनुमान महाराज की एक भव्य प्रभात फेरी प्रातः 6.00 निकाली जाएगी। यहां से लगभग 20 वर्षों से निरंतर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी आनंद महाराज की अगुवाई में यह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। यह प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार से हनुमान महाराज की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । इसके पश्चात् शाम 7.00 बजे एक विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, रात्रि 8.30 बजे मंदिर में दिव्य पंच महाआरती होगी। 13 अप्रेल दिन रविवार को मंदिर में सुबह 10.00 बजे श्री हनुमान चालीस के द्वारा भगवान श्री हनुमान जी की हवन पूर्णआहुती के साथ दोपहर 1.00 बजे विशाल भंडारें का आयोजन किया गया है।मंदिर समिति ने नगर के सभी श्रद्धालु,धार्मिक समितियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या मेंं पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।

Back to top button