Breaking
12 Mar 2025, Wed

Gutkha: महाकुंभ यात्रियों की जान पर बन आई: गुटखा खाने के लिए ड्राइवर ने छोड़ी स्टीयरिंग, बस पलटी, 25 यात्री घायल!

...

Gutkha: महाकुंभ यात्रियों की जान पर बन आई: गुटखा खाने के लिए ड्राइवर ने छोड़ी स्टीयरिंग, बस पलटी, 25 यात्री घायल! ।नेपाल से महाकुंभ स्नान करने के लिए यात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर पलट गई।

हादसे में बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा सभी को रेस्क्यू किया गया. जिसमें कुल 25 घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

डॉक्टर्स की टीम ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया है जबकि अन्य 24 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

गाजीपुर जिले के गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर सुबह-सुबह नेपाल से महाकुंभ के लिए यात्रियों से भरी बस सदर कोतवाली इलाके के मीरनापुर गांव के पास से गुजर रही थी उसी वक्त बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के ग्रामीणों के सहयोग और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी 25 घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां पर एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं 24 यात्रियों का इलाज चल रहा है. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक यात्री के हाथ कट गया है जिस वजह से उसका ऑपरेशन चल रहा है।

 

गुटखा पर वैधानिक चेतावनी लिखी होती है कि यह जानलेवा हो सकता है. लेकिन शनिवार को गुटखा ने अपनी लिखी हुई चेतावनी को पुख्ता कर दिया. नेपाल के बारा जनपद से महाकुंभ में स्नान के लिए करीब 42 यात्री एक बस में सवार होकर गाजीपुर के रास्ते प्रयागराज और वाराणसी जा रहे थे. आज सुबह बस के ड्राइवर ने पहले एक गुटखा फाड़कर मुंह में डाला. यात्रियों के मना करने के बावजूद ड्राइवर ने दूसरा पैकेट भी खोला और स्टेरिंग छोड़कर उसे अपने मुंह में दोनों हाथों से डालने लगा. इसी दौरान बस तेज आवाज के साथ पलट गई. इसके बाद अफ़रा-तफरी मच गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों की मदद करने लगे .

इसे भी पढ़ें-  India vs New Zealand LIVE Score, Champions Trophy 2025 Final टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 252 की जरूरत

इसके बाद कुछ लोगों ने 112 को भी फोन कर इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस भी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई. सभी घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से जिला अस्पताल को भेजा गया. वहीं एक यात्री जो बस के नीचे दब गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद बस से निकाला गया और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद मिश्रा ने बताया कि 25 घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया है. जिसमें से एक मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं 24 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसमें से तीन का सीटी स्कैन समेत अन्य जांच कराई जा रही हैं. एक घायल जिसका एक हाथ कट चुका है उसके ऑपरेशन की व्यवस्था कराई गई है. बाकी अन्य घायलों को उचित इलाज देकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. हल्के-फुल्के जो भी घायल हैं सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज की तरफ से दूध, ब्रेड और अन्य नाश्ते की सामग्री दी जा रही है.

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि