Breaking
14 Mar 2025, Fri

कटनी स्टेशन में गूंजा वन्दे मातरम: घर घर तिरंगा अभियान के तहत जीआरपी-आरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा

...

कटनी। कटनी स्टेशन में गूंजा वन्दे मातरम: घर घर तिरंगा अभियान के तहत जीआरपी-आरपीएफ ने तिरंगा यात्रा निकाली।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा आज मंगलवार को कटनी रेलवे जंक्शन परिसर पर तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गगनचुंबी नारे भी गुंजायमान हुए।

जीआरपी टीआई अरुणा वाहने एवं आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित के नेतृत्व में तिरंगा रैली जीआरपी से शुरू होकर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 2 जबलपुर एन्ड के आउटर रेलवे ट्रेक पहुंची। यहां आउटर पर जीआरपी आरपीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों ने देशभक्ति के नारे लगाए।

यहां से तिरंगा यात्रा वापस होते हुए सर्कुलेटिंग एरिया पहुंचकर समाप्त हुई। यहां राष्ट्रगान का गायन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 
इसे भी पढ़ें-  स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अवमानक खाद्य पदार्थ बेचने पर 30 हजार रुपये का जुर्माना

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम