Breaking
12 Mar 2025, Wed

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: शासकीय कन्या महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को किया गया सम्मानित, कॉलेज को मिले दो ई-रिक्शा

...
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को किया गया सम्मानित
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय को दो ई-रिक्शा और 10 बेंचों की मिली सौगात
  • सभी कक्षाएं बनेंगी स्मार्ट क्लास – विधायक श्री जायसवाल

कटनी । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: शासकीय कन्या महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को किया गया सम्मानित।विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने कहा है कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम बनाया जायेगा।

उन्होंने विधायक निधि से छात्राओं के बैठने के लिए आवश्यक संख्या में पर्याप्त बेंच और कालेज आने -जाने के लिए 4 ई-रिक्शा सहित जनरेटर प्रदान करने की बात शनिवार को यहां शासकीय कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर पुलिस, उद्योग,राजस्व सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही करीब 70 महिलाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह एवं प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात मौजूद रहे।

उन्होंने समाज के दूषित और विकृत मानसिकता वाले तत्वों से बेटियों को सावधान और सतर्क रहने की सीख देते हुए सरकार द्वारा इस मामले में अभिमन्यु जैसे पुलिस के अभियानों की सराहना की। विधायक ने महिलाओं को प्रोत्साहन देने सरकार द्वारा नगर निगम निर्वाचन में दिये गये 50 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा वंशिका को विधायक निधि से 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें-  दो देशी जिंदा बम के साथ आरोपी गिरफ्तार, जिला अस्पताल परिसर में वाहन चोरी का भी आरोप

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के साथ -साथ सशक्त भूमिका का निर्वहन कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 15 पुलिस थानों में से 3 थानों की टी आई महिलाएं हैं। इसी प्रकार तीन पुलिस चौकियों की प्रभारी का दायित्व भी महिला पुलिस अधिकारी सम्हाल रहीं हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने कहा कि संस्कार और संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है।

आज की नारी राजनीति, कारपोरेट, फाइनेंस, प्रशासन आदि क्षेत्रों में सार्थक योगदान दे रहीं हैं। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर साधना परस्ते और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी ने भी संबोधित किया।

कालेज को मिले दो ई-रिक्शा

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को आने -जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अडानी फाउंडेशन और महाकौशल रिफ्रैक्टरीज द्वारा एक- एक ई-रिक्शा प्रदान किया गया। जिसकी विधि -विधान से पूजा -अर्चना कर प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात को सौंपा गया।इसी प्रकार उद्योगपति मनीष गेई ने भी 10 बेंच प्रदान की है। ई-रिक्शा की चालक खुशी गुप्ता और चंदा बर्मन ने छात्राओं को बैठाकर कालेज परिसर में घुमाया।
सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वनश्री कुर्वेती, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शबाना बेगम, स्थानीय पार्षद, सरपंच गुलवारा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि