Site icon Yashbharat.com

Govt Job MP चुनाव से पहले 50 हजार और पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी शिवराज सरकार

       

Govt Job सरकारी जॉब को लेकर अच्छी खबर आई है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 50 हजार और पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। इसके आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल को विज्ञापन निकालने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। बता दें कि एक लाख रिक्त पदों पर पहले से भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

दरअसल पटवारी परीक्षा के परिणाम भी घोषित हो गए थे और 15 अगस्त के पहले नियुक्ति पत्र देने की तैयारी थी, लेकिन गड़बड़ियों के आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 50 हजार रिक्त पदों पर और भर्ती की जाएगी।प्रदेश में लंबे समय से भर्ती नहीं होने के कारण रिक्त पदों की संख्या अधिक हो गई थी। इससे विभागों का काम प्रभावित हो रहा था।

इसे देखते हुए सरकार ने एक लाख रिक्त पद 15 अगस्त के पहले भरने की प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से प्रारंभ की थी। अधिकारियों का कहना है कि 60 हजार से अधिक पदों पर चयन के लिए परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें-  MP Universities Big Update: MP विश्वविद्यालयों में मेपकास्ट खोलेगा पेटेंट एंड टेक्नोलॉजी सेंटर, बढ़ेगा नवाचार
Exit mobile version