Google और Facebook ने अपने अधिकांश कर्मचारियों से कहा है कि वे इस पूरे साल वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम करें। दोनों कंपनियों का मानना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण जब तक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना खतरे से खाली नहीं हो सकता है। ऐसा करने में सरकार की गाइडलाइन भी आड़े आ सकती है। हालांकि Google ने कहा है कि वह अपने कुछ कर्मचारियों को जून या जुलाई से ऑफिस में बुला सकती है। Google के कर्मचारियों को इस संबंध में सीईओ सुंदर पिचाई का ईमेल मिल गया है।
Google में 22 मई को छुट्टी
Google ने घर से काम कर रहे अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 मई को छुट्टी का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के दौरान लगातार घर से काम कर हे कर्मचारियों को रिलेक्स करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
बता दें, कोरोना वायरस ने वैश्विक स्तर पर 3.9 मिलियन से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। दरफ्तर, कंपनियां, फैक्टरियां सब बंद है। ऐसे में लाखों कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि अब वर्क फ्रॉम होम न्यू नॉर्मल है।
6 जुलाई तक नहीं खुलेगा Facebook का कोई ऑफिस
Facebook पहले ही साफ कर चुका है कि दुनिया में उसका कोई ऑफिस 6 जुलाई से पहले नहीं खुलेगा। अब कहा गया है कि अधिकांश कर्मचारी इस साल ऑफिस नहीं आ पाएंगे। कुछ को जरूर बुलाया जा सकता है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि ये कर्मचारी कौन होंगे। Facebook पहले ही अपने सभी फिजिकल इवेंट्स 2021 तक रद्द कर चुकी है।
Facebook सीईओ मार्क जकरबर्ग का कहना है कि उनके लिए कर्मचारियों का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। हालांकि अर्थव्यवस्था चलाए रखना भी उतना ही अहम होगा। कंपनी इसमें सामंजस्य बैठाकर चलेगा। कर्मचारियों को अपनी और परिवार की सेहत का ख्याल रखने को कहा गया है।