Latestमध्यप्रदेश

goods train derailment today शहडोल में मालगाड़ी बेपटरी, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त, नर्मदा एक्सप्रेस को बुढार स्टेशन पर रोका

goods train derailment today  शहडोल जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही है एक मालगाड़ी रविवार को अचानक बेपटरी हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मालगाड़ी के कुछ डिब्बे जरूर पटरी से उतर गए, जिससे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. जहां गिट्टी से लोड होकर BOB मालगाड़ी रेल यार्ड से निकलकर मेन लाइन की ओर बढ़ ही रही थी. तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय रेल प्रबंधन को पता लगा, रेल प्रबंधन के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पटरी और पहिए की जो स्थिति मौके पर है वह किसी बड़ी लापरवाही का परिणाम है. ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई है. रास्ता बहाल करने का कार्य लगातार जारी है. गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

इस पूरे घटना को लेकर शहडोल रेलवे स्टेशन के ARM आरएस मोहंती ने बताया कि, ”BOB मालगाड़ी के कुछ डिब्बे स्टेशन के पास ही पटरी से उतर गए. कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं, राहत कार्य जारी है. जल्द लाइन बहाल हो जाएगी.” इस घटना के पीछे वजह क्या रही इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Back to top button
<