Breaking
14 Mar 2025, Fri

Good Work जब ट्रैफिक टीआई ने बारिश के दौरान ठेला खींचते वृद्ध को दिया रेनकोट, खिल उठा चेहरा

...

कटनी। बारिश के बीच ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों में ऐसे मेहनतकश गरीब जिन्हे इस बारिश के बीच भीगकर परिश्रम करना पड़ रहा है और उनके पास इतने पैसे भी नहीं की वे बारिश से बचने एक बरसाती या रेनकोट खरीद सकें उन्हें रोककर उनका हालचाल जाना और फिर उन्हें नई बरसाती भेंट की।

पुलिस का यह रूप देख कई बुजुर्ग श्रमिक भावुक भी हो गए और पुलिस का धन्यवाद किया। बता दें कि यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डे ने बरही रोड, थाना तिराहा, जिला अस्पताल सहित मिशन चौक पर हाथ ठेला से वजन रखकर बारिश में भीगते श्रमिक हो या फिर रिक्शा चालक पल्लेदार उनकी चिंता करते हुए उन्हें बरसाती भेंट की।

इस दौरान मिशन चौक पर मालवाहक रिक्शा खींचते 50 वर्षीय हरिनारायण रैदास को यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डे ने रोका देखा तो रिक्शा में रखा सामान बरसाती से  ढंका था लेकिन रिक्शा खींचते हरिनारायण रैदास केवल गीले कपड़ों में थे उससे भी ज्यादा भावुक करने वाली बात यह थी की रिक्शा को पीछे से पल्लेदार 85 वर्षीय छोटे लाल निषाद धक्का देते आ रहे थे। उन्हें देख थाना प्रभारी राहुल पाण्डे ने जब इनसे बात की तो इन लोगों ने कहा कि साहब हम इतना पैसा नहीं कमा पाते की हम बरसती ले सकें और जो समान को हमने बरसती से ढका है वह भी हमारी मजबूरी है वर्ना हमें भाड़ा ही नहीं मिलेगा।

थाना प्रभारी को बताया कि अगर काम नहीं करूंगा तो मर जाऊंगा क्योंकि बुढ़ापे में बैठने से शरीर कमजोर हो जाएगा साथ ही मेरी बूढ़ी पत्नी भी है जो बीमार रहती है उसकी देखभाल और दवाईयों का खर्चा कहां से आयेगा। देश की आजादी से पहले 1942 में जन्मे 85 वर्षीय छोटे लाल निषाद ने बताया कि उसके दो जवान बेटे भी हैं लेकिन वह आज भी अपनी रोजी रोटी का प्रबन्ध स्वयं करता है।ट्रैफिक टीआई श्री पाण्डे तुरन्त कुछ नगद राशि भी दी और  बरसाती भी दी।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम