Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jio यूजर्स को खुशखबरी, रिलायंस ने कर दी Republic Day Offer पर ये बड़ी घोषणा, अभी उठाएं फायदा

...

Republic Day offer रिपब्लिक डे ऑफर के तहत jio ने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी 2999 रु के रिचार्ज पर 3 हजार रुपये से ज्यादा के कूपन दिए जा रहे हैं। इन कूपन का इस्तेमाल ग्राहक शॉपिंग ट्रैवलिंग और खाने पीने के बिल भरने में कर सकते हैं। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे ऑफर पेश किया है। यह खास ऑफर जियो के नए ग्राहकों के लिए भी लाया गया है। रिपब्लिक डे ऑफर के तहत कंपनी 2999 रु के रिचार्ज पर 3 हजार रुपये से ज्यादा के कूपन दिए जा रहे हैं।

कंपनी ने जानकारी दी है कि जियो यूजर रिचार्ज करवाने पर ऑफर के तहत मिलने वाले कूपन को माई जियो ऐप पर चेक कर सकेंगे। ये कूपन MyJio ऐप में दिखाई देने लगेंगे।

ज्यादा से ज्यादा कूपन जीतने के लिए ग्राहक अपने नंबर पर जितने चाहे उतने रिचार्ज कर सकता है।

इस ऑफर के तहत जीते गए कूपन दूसरे जियो नंबर पर ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, कूपन दोस्तों/परिवार के साथ शेयर किए जा सकेंगे।

कूपन का इस्तेमाल ऐसे करें

इन कूपन का इस्तेमाल ग्राहक शॉपिंग, ट्रैवलिंग और खाने पीने के बिल भरने में कर सकते हैं। जियो ने कहा है कि 2999 रु का रिचार्ज करने पर तुरंत ऑफर से जुड़े बेनेफिट पाए जा सकेंगे।

जियो यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

शॉपिंग: रिलायंस के AJIO ऐप से 2499 रुपये की न्यूनतम खराददारी पर ग्राहक को 500 रुपये की छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  ऑनलाइन ट्रेनिंग से बना आतंकी, ट्यूटर से ली ट्यूशन; बम और तमंचा बनाना सीखा, जानिए ई रिक्शा चलाने वाला अब्दुल कैसे बना आतंकी

टीरा से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने पर ग्राहक 30% का डिस्काउंट मिलेगा, यह अधिकतम 1000 रु तक हो सकता है।

रिलायंस डिजिटल से कम से कम 5000 रु की खरीद पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी, रिलायंस डिजिटल पर अधिकतम छूट सीमा 10 हजार रु तक सीमित है।

ट्रैवलिंग: इक्सिगो (ixigo) से हवाई टिकट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी। 1 यात्री टिकट पर 500 रुपये, 2 यात्रियों पर 1000 रुपये और 3 यात्रियों पर 1500 रुपये की छूट निश्चित की गई है।

खाने के शौकीन भी स्विगी ऐप से खाना बुक कर 125 रु तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए ऑर्डर कम से कम 299 रु का होना चाहिए।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम