Breaking
15 Mar 2025, Sat

मथुरा जाने वालों के लिए खुशखबरी: 5 फरवरी को जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली तीन ट्रेनें मथुरा होते हुए रवाना

Indore-Ayodhya Astha Special Train
...

मथुरा जाने वालों के लिए खुशखबरी: 5 फरवरी को जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली तीन ट्रेनें मथुरा होते हुए रवाना हुई । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था।

इस कार्य के दौरान जबलपुर से मथुरा स्टेशन के लिए रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग पार्वतित किया गया था। क्रमशः मथुरा स्टेशन पर कार्य पूर्ण होते ही रेलगाडियों का परिचालन पुनः शुरू किया गया है। जिसमें जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निरस्त ट्रेनें 22181/22182 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन चालु हो गया है। इसी प्रकार जबलपुर से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली मार्ग परिवर्तित ट्रेनें 12192/12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।

यात्रीगण रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद139 से रेलगाड़ियों की जानकारी पता करके यात्रा कर सकते है।

जनसम्पर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

 
इसे भी पढ़ें-  छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस मोहकमे में शोक की लहर

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.