FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Good News For Dainik Vetan Karamchari: शासकीय विभागों में दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह सैलेरी में हुआ इजाफ़ा

Good News For Dainik Vetan Karamchari: शासकीय विभागों में दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह सैलेरी में हुआ इजाफ़ा

Good News For Dainik Vetan Karamchari: शासकीय विभागों में दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह सैलेरी में हुआ इजाफ़ा। श्रमायुक्त म.प्र. शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये एक अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक की अवधि के लिए दैनिक वेतन की नई दरें निर्धारित की गई हैं।

Good News For Dainik Vetan Karamchari: शासकीय विभागों में दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह सैलेरी में हुआ इजाफ़ा

इन दरों में परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता भी सम्मिलित है। यह दरें मासिक, दैनिक तथा अंशकालिक एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों पर लागू होंगी।

IRCTC का नया पैकेज: ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, क्या होगी टिकट की कीमत?

निर्धारित नई वेतन दरें-कुशल कर्मचारियों के लिये न्यूनतम मूल वेतन 9575 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ प्रतिमाह कुल 12125 रूपये निर्धारित किया गया है।

अर्द्धकुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 10557 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2550 रूपये के साथ कुल वेतन 13121 रूपये निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन 12294 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 2550 रुपए के साथ प्रतिमाह कुल 14844 रूपये वेतन देय होगा। उच्च कुशल के लिये प्रतिमाह 13919 रूपये न्यूनतम मूल वेतन तथा 2550 रूपये परिवर्तनशील महंगाई भत्ता सहित कुल 16469 रूपये कुल वेतन देय होगा।

 

मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को राउंड अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जायेगी। कृषि नियोजन के लिए अकुशल मजदूर की मजदूरी 7660 रुपए तथा 2268 रुपए मंहगाई भत्ते के साथ कुल 9928 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है। इसकी दैनिक मजदूरी मूल वेतन 255.33 रुपए तथा मंहगाई भत्ता 75.60 रुपए सहित 331 रुपए प्रतिदिन देय होगी। महिला एवं पुरूषों के लिए वेतन की दरें समान रहेंगी।

 

Back to top button