Site icon Yashbharat.com

अच्छी पहल: ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे ने राखी व्यापारी बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र

       

यह यातायात पुलिस की अच्छी पहल है। कैसे आइए जानते हैं। कटनी के सुभाष चौक में यातायात पुलिस के साथ भाई-बहिन का पवित्र पर्व रक्षा बंधन उत्साह पूर्वक मना। रक्षा बंधन पर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने सुभाष चौक में राखियां बेचने वाली बहिनों से रक्षासूत्र बंधवा कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

सुभाष चौक में राखी बेचकर परिवार का उदर पोषण करने वाली बहनों ने आज यातायात पुलिस के साथ रक्षा बंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया।

बहिनों ने यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के माथे पर तिलक लगाकर रूमाल मिष्ठान से मुंह मीठा कराया और कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना की वही श्री पांडे ने उपहार भेंटकर मिठाई के पैकेट वितरित कर बहिनों से आशीर्वाद लिया।बहनों ने यातायात पुलिस कर्मियों की कलाई में भी रक्षासूत्र बांधा।

इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व परस्पर भाई बहिन के स्नेह का पर्व है, घर में तो लोग रक्षाबंधन मनाते है लेकिन शहर में ऐसी माताओं बहनों के साथ भी रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जाये जो दिनभर अपनी जीविका के लिये व्यापार कर रही है। बहिनों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाने से आत्मानुभूति का एक अलग अहसास हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  शतरंज -योगा वर्कशॉप में मानसिक स्थिरता व धैर्य में समन्वय पर चर्चा,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिनव आयोजन
Exit mobile version