Site icon Yashbharat.com

Gold And Silver Rate: सोना हुआ सस्‍ता, चांदी की चमक में नरमी, बाजार में ठंडक की गिरावट

gold_and_silver_price

gold_and_silver_price

       

Gold And Silver Rate: सोना हुआ सस्‍ता, चांदी की चमक में नरमी, बाजार में ठंडक की गिरावट दि‍ख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के प्रति निवेशकों का रुख सतर्कता भरा दिख रहा है।

इसके असर से विदेशी बुलियन बाजार में कीमती धातुओं में खरीदी घट गई है, जबकि बिकवाली देखी जा रही है।

अमेरिका की अर्थव्यवस्था में आ रहा सुधार और आर्थिक डाटा तो कारण है ही। इसके साथ ही इस सप्ताह मानिटरी पालिसी को लेकर होने वाले निर्णय और घोषणाओं का बाजार बेेसब्री से इंतजार कर रहा है। ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम टूट गए। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1989 और नीचे में घटकर 1982 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। चांदी के दाम स्थिर रहे चांदी 22.91 नीचे में और ऊपर में 23.09 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इसके असर से इंदौर में सोना 120 रुपये घटकर 62100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी में भी 300 रुपये की नरमी रही। चांदी चौरसा 72800 रुपये प्रति किलो बोली गई। वैश्विक बाजार के लिहाज से कीमती धातुओं में ज्यादा नरमी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय बाजार में वैवाहिक मांग और गहनों की खरीद के कारण गिरावट को सीमित बनाए रखा है।

इंदौर में सोना-चांदी बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 62100 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62825 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57550 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 62220 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72800 रुपये, चांदी टंच 72950 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72750 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 73100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

Exit mobile version