Breaking
13 Mar 2025, Thu

Gold And Silver Price In MP ज्वेलर्स वैवाहिक ग्राहकी के प्रति उत्साहित, सोना चांदी भी सस्ते

gold_and_silver_price
...

Gold And Silver Price In MP ग्राहकी सिमटने के बाद ज्वेलर्स वैवाहिक ग्राहकी के प्रति उत्साहित है। 23 नवंबर से शादियां शुरू हो रही हैं, ऐसे में बाजार में छुटपुट रूप से ग्राहकी निकलने भी लगी है। इधर, सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई। इंदौर में सोना कैडबरी 150 रुपये घटकर एक बार फिर 62 हजार के नीचे 61900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी आंशिक घटकर 73550 रुपये प्रति किलो रह गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकती है और जब बाजार कुछ घटते हैं तो बाजार में ग्राहकी का माहौल बनने लगता है। यही वजह है कि सोमवार को भारतीय बाजार तो कमजोर रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते वायदा मजबूत रहा। कामेक्स पर सोना पांच डालर बढ़कर 1985 डालर प्रति औंस और चांदी नौ सेंट बढ़कर 23.80 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि विदेशों में मजबूती के चलते भारतीय बाजारों में ज्यादा मंदी की गुंजाइश करना बेमानी होगी। कामेक्स सोना ऊपर में 1985 तथा नीचे में 1973 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.80 व नीचे में 23.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम