Site icon Yashbharat.com

Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन में सोने चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी

gold_and_silver_price

gold_and_silver_price

       

Gold and Silver Price in MP वैवाहिक सीजन के चलते भारतीय सराफा बाजार में गहनों की खरीदी तेज है, लेकिन सोना-चांदी के दामों में आने वाला उतार-चढ़ाव ग्राहकों को पसंद नहीं आ रहा। सोने और चांदी के ऊंचे दामों की वजह से ग्राहकी अटकने लगी है। विदेशी बाजार में मंगलवार को भी सोने के दाम ऊंचे बोले गए, लेकिन स्थानीय ज्वेलर्स द्वारा सोने के दामों में ग्राहकों के ठंडे रवैये को देखते हुए आंशिक कटौती की गई।

मंगलवार को इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 62400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी जो सोमवार को 75000 रुपये पर पहुंची थी, मंगलवार को फिर 200 रुपये फिसलकर 74800 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बराबर बनी रहने के कारण सोना वायदा में तेजी जारी रही। कामेक्स पर सोना सुधरकर 2018 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी में मुनाफावसूली की बिक्री से कामेक्स पर चांदी आठ सेंट घटकर 24.73 डालर प्रति औंस रह गया। ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार स्थिर रहने पर ग्राहकी जोरदार रहती है। कामेक्स सोना ऊपर में 2018 व नीचे में 2012 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.73 व नीचे में 24.53 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

इसे भी पढ़ें-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों द्वारा महिलाओं का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ
Exit mobile version