Site icon Yashbharat.com

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पानी प्लांट का भ्रमण, मिनरल वॉटर नेचर ड्यू की प्रोसेसिंग से अवगत हुईं छात्राएं 

       

कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की छात्राओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिंघनपुरी में पहुंचकर महक इंटरप्राईजेज द्वारा संचालित पानी प्लांट में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर मिनरल वॉटर नेचर ड्यू के संचालक जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं प्लांट के कर्मचारियों ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं शैक्षणिक स्टाफ का स्वागत किया। प्लांट के भ्रमण के दौरान केमिस्ट एवं बायोमेडिकल स्टाफ द्वारा मिनरल वॉटर की प्रोसेसिंग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। जिसमे बताया गया कि किस तरह मिनरल वॉटर का निर्माण करते हुए उसकी बॉटल में पैकेजिंग की जाती है। इस अवसर पर कॉलेज की 40-45 छात्राओं ने मिनरल वॉटर की जानकारी प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें-  MP Gajab hy: छत्तीसगढ़ से वापस आई 13 करोड़ की एक्सपायरी बीयर, मध्यप्रदेश ने डकार ली; आबकारी रिकॉर्ड में दिखाया नष्ट
Exit mobile version