Breaking
12 Mar 2025, Wed

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पचमढ़ी की वादियों का भ्रमण

...

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पचमढ़ी की वादियों का भ्रम

कटनी – शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में अध्यनरत छात्राओं ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी का दो दिवसीय भ्रमण किया । यह भ्रमण नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम पर्यटन पर केंद्रित रहा । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने छात्राओं को भ्रमण के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया । भ्रमण के दौरान छात्राओं ने पचमढ़ी के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित अनेक प्राकृतिक स्थलों को करीब से देखा एवं वहां के सुरम्य एवं शांत वातावरण का अनुभव करते हुए आनंद लिया । इनमें बी फॉल, रीछगढ़, धूपगढ़ के सूर्योदय एवं सूर्यास्त बिंदुओं, साल वन, सुरम्य झील, अप्सरा विहार, पंचाली कुंड, पांडव गुफा, डचेस फॉल, सिल्वर फॉल, हांडी खोह, ग्रीन वैली, डेनवा नदी का उद्गम स्थल, इको पॉइंट प्रमुख प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण किया, साथ ही छात्राओं ने ब्रिटिश कालीन चर्च, म्यूजियम, राजेंद्र गिरी, प्रियदर्शनी, वाँयसन लॉज, सैन्य छावनी आदि का भ्रमण करके अपनी- अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। साथ ही कई ज्ञानवर्धक जानकारियों का संग्रहण किया । इसी दौरान छात्राओं ने सतपुड़ा की घाटियों में स्थित सामाजिक, सांस्कृतिक परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अनेक धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जैसे- जटाशंकर, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव, हनुमान मंदिर आदि।
इस भ्रमण के दौरान दल प्रभारी के रूप में पर्यटन विषय की व्याख्याता डॉ. पी.सी.कोरी नेछात्राओं को अनेक भ्रमण पूर्व सैद्धांतिक तैयारियां पूर्ण कराई थी और बाद में मूर्त रूप में परिणत किया । छात्राओं के समूह को संभालने में डॉ. के. जी. सिंह एवं श्रीमती देववती चक्रवर्ती ने प्रशंसनीय सहयोग किया ।
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के मन में देश के पर्यटन संसाधनों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और पर्यटन विकास के मौजूदा बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का विश्लेषण करना और पर्यटन को बढ़ावा देने की भविष्य की संभावनाओं की जांच करना है।

 
इसे भी पढ़ें-  नेहरू युवा केंद्र कटनी द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि