Breaking
14 Mar 2025, Fri

Girl Fell in Borewell: एक मासूम जन्मदिन के दिन खुले बोरवेल की बलि चढ़ गई

...
Girl Fell in Borewell: एक मासूम फिर खुले बोरवेल की बलि चढ़ गई। विदिशा जिले के कूलन निवासी इंदर सिंह बड़ी बेटी अस्मिता का मंगलवार को ही दूसरा जन्मदिवस था। विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के कजरी बरखेड़ा गांव में मंगलवार सुबह 10.30 बजे 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची, अस्मिता को आठ घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू के बाद बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन बोरवेल से निकाले जाने के पूर्व ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था। बच्ची 25 फीट पर फंसी थी जहां चौड़ाई मात्र पौन फीट थी। चिकित्सकों ने बताया है कि गिरने के साढ़े तीन घंटे के अंदर करीब दो बजे उसकी मृत्यु हो गई थी।
बच्ची का सीना पिचका हुआ था। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। जिले में चार माह के भीतर यह दूसरी घटना है, जिसमें खुले बोरवेल में गिरकर बच्ची की मौत हुई है। इसके पहले लटेरी तहसील के गांव खेरखेड़ी पठार में 43 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से सात वर्षीय लोकेश अहिरवार की मौत हो गई थी।
आज ही था दूसरा जन्मदिवस 

कूलन निवासी इंदर सिंह बड़ी बेटी अस्मिता का मंगलवार को ही दूसरा जन्मदिवस था। मां करिश्मा अस्मिता और छह माह की दूसरी बेटी को लेकर दो दिन पूर्व ही अपने पिता पप्पू अहिरवार के घर कजरी बरखेड़ा गई थी। नाना के घर शाम को बिटिया का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी। पप्पू अहिरवार द्वारा घर के आंगन में ही पानी के लिए बोरवेल खोदवाया जा रहा था। बोरवेल के गड्ढे पर कोई ढक्कन नहीं होने के कारण मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे खेलने के दौरान अस्मिता गड ढे में जा गिरी और करीब 25 फीट पर जाकर फंस गई।

इसे भी पढ़ें-  रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के मुक्तिधाम में होगा पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण कार्य,महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम