Latest

Garibrath Train Start On 1st June: गरीबरथ एक्सप्रेस की 1 एवं 2 जून को सेवा बहाल रहेगी

Garibrath Train Start On 1st June: गरीबरथ एक्सप्रेस की 1 एवं 2 जून को सेवा बहाल रहेगी

Garibrath Train Start On 1st June: गरीबरथ एक्सप्रेस की 1 एवं 2 जून को सेवा बहाल रहे। 2 मई। रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। लेकिन इसके गंतब्य स्टेशन में बदलाव किया गया है अतः यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 01 जून 2024 को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी–जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 02 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक आएगी। यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय पनवेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी।

सीएसएमटी की जगह पनवेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी एक ट्रिप

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

 

Back to top button