FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

गडकरी बोले: वजन कम किया, अब विकास का वजन उठाओ

गडकरी बोले: वजन कम किया, अब विकास का वजन उठाओ

गडकरी बोले: वजन कम किया, अब विकास का वजन उठाओ। अपने वजन को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया गुरुवार को फिर सुर्खियों में रहे। धार में हुए सड़कों के लोकार्पण समारोह में खुले मंच से गडकरी ने अनिल फिरोजिया(Ujjain MP Anil Firojiya) की तरफ देख कहा कि ‘पिछली बार उज्जैन गया था तो उज्जैन सांसद से कहा था वजन कम करो, जितना कम करोंगे उतने हजार करोड़ रुपये सड़क बनाने के लिए दूंगा मगर देख रहा हूं सांसद का वजन बढ़ रहा है, सड़कें वापस लेना पड़ेगी।’

कुछ देर रूक कहा फिर कहा कि मजाक कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा वजन 135 किलो था, अभी 89 किलो है। 46 किलो वजन मैंने कम किया है। हेल्थ इज वेल्थ, हेल्थ अच्छी होगी तो दुनिया की किसी भी ताकत का मुकाबला किया जा सकेगा।

Back to top button